The world was first introduced to Kim Jong-un's running bodyguards when they ran alongside the North Korean leader's limousine at the inter-Korea summit in April. Before his historic meeting with US president Donald Trump, videos circulated of the suited bodyguards jogging alongside Kim Jong-un's limousine. We give you an insight about who are these bodyguards and how are they selected.
दुनिया ने एक बार फिर सोमवार को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के काले लिबास वाले इन पुरुषों की एक झलक पाई। इन्हें पहली बार अप्रैल में अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन में किम जोंग-उन की गाड़ी की बगल में दौड़ते हुए देखा गया था। लेकिन इनका महत्व सिर्फ एक झलक से कहीं ज्यादा है। क्योंकि जब उनके नेता की सुरक्षा की बात आती है तो उत्तरी कोरिया किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेता। किम की लिमोजिन गाड़ी के साथ-साथ दौड़ने वाले या उनके एकदम नजदीक चलने वाले ये बॉडीगार्ड हैं, सेंट्रल पार्टी ऑफिस #6 का हिस्सा हैं, जिसे औपचारिक तौर पर सेनापति के विशेष सहायकों के मुख्य कार्यालय के रूप में जाना जाता है।